रतलाम – रतनपुरी ग्राम भारती शिक्षा समिति रतलाम द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उमावि शिवपुर में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में भैया बहनों का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे आचार्य परिवार व संयोजक मंडल द्वारा ढोल व फूलो से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सरपंच ग्राम पंचायत शिवपुर कैलाश राठौड़ उपसरपंच ग्राम पंचायत शिवपुर सुनील पटेल कोषाध्यक्ष ग्राम भारती रतलाम डॉ हरीवल्लभ शर्मा, विद्यालय संयोजक मुकेश गामी उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष डॉ शर्मा द्वारा शिशु मंदिर में संस्कार व भैया बहनों को अच्छे नंबर से पास होना ओर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना पर बताया गया। सरपंच कैलाश राठौड़ द्वारा विद्यालय के भैया बहिनों के स्वर्णिम विकास के लिए हर प्रकार कि सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। कार्यकर्म के पश्चात सह भोज किया गया। परिचय राजेश पटेल प्राचार्य शिवपुर, संचालन दरबार सिंह व दशरथ सिंह द्वारा किया गया व आभार दीपक शर्मा द्वारा माना गया।
2,616 Less than a minute