A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीताज़ा खबरमध्यप्रदेश

माधव नगर पुलिस को मिली एक और कामयाबी

एक आरोपी गिरफतार शेष आरोपीयों की तलाश जारी

<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-02-21-40-19-02_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817-1-1024×989.jpg" alt="" width="1024" height="989" class="alignnone size-large wp

कटनी थाना माधव नगर
*दो मोटरसाइकिल और आभूषण चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश, पुलिस टीम ने बरामद की चार मोटरसाइकिल और अन्य सामग्री*

कटनी। दिनांक 26.11.2024 को पुलिस लाइन कॉलोनी, बेतवा ब्लॉक एवं अन्य ब्लॉकों में हुई मोटरसाइकिल एवं घरों में चोरी की वारदातों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इन घटनाओं में अज्ञात चोरों द्वारा दो मोटरसाइकिल, आभूषण और नकदी चोरी की गई थी।

इन वारदातों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन एवं डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

*घटनाओं का विवरण*

*1. मोटरसाइकिल चोरी*
एमपी 21 एमएन 6553 और एमपी 21 एमएम 9623 दोनों बेतवा ब्लॉक से चोरी हुईं।

सर्चिंग के दौरान अन्य मोटरसाइकिल गर्ल्स कॉलेज के पास लावारिस हालत में मिलीं।
*2. घर में चोरी*
पुलिस कॉलोनी में निवासरत कोतवाली थाना में पदस्थ सतीश कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, और ₹26,000 नकद चोरी किए गए।

*3. अन्य चोरी की घटनाएं*

रीवा जिले और जबलपुर के जैन मंदिर में भी ऐसी ही वारदातें हुईं।

*जांच और कार्यवाही*
भौतिक साक्ष्य, डॉग स्क्वाड और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया। संयुक्त टीम ने कटनी, रीवा, जबलपुर और भोपाल में सघन जांच की। उसी आधार पर भोपाल पुलिस ने मुख्य संदेहियों को हिरासत में लिया, जिससे अन्य साथियों और चोरी की संपत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

*कटनी पुलिस को सफलता*

कटनी पुलिस ने रीवा जिले से चोरी गई दो मोटर साइकिल को घटना दिनांक को ही गर्ल्स कॉलेज झिंझरी से बरामद कर ली गई थी एवं एक मोटर साइकिल भोपाल एवं दूसरी मोटर साइकिल धार जिले में बरामद हुई है।

*आरोपियों की गिरफ्तारी*
एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*
इस सफलता में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधव नगर, दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवार, प्रियंका राजपूत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी झिंझरी, सहायक उप निरीक्षक मनोज कूड़ापे, संतोष सिंह एवं आरक्षक शिव पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

*पुलिस का संदेश*
पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने वाहनों और घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 810330626

Back to top button
error: Content is protected !!