A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रयागराज

अद्भुत अलौकिक ऐतिहासिक झलक दिखेगी महाकुंभ 2025

तीर्थराज प्रयाग त्रिवेणी संगम पर दिव्य दृष्यों से मन मोहित करने की तैयारियां अंतिम चरण में

प्रयागराज संगम नगरी तीर्थराज प्रयाग के नाम से भारत और सनातन इतिहास में एक अलौकिक अध्याय के रूप में दर्ज है और ऐसी मान्यता है कि माघ मास में एक माह यहाँ देव दनुज नर किंनर यक्ष गंधर्व आदि सभी अमृत पान करने के लिए आते हैं और प्रतिवर्ष मकरसंक्रांति से महाशिवरात्रि तक मेले का आयोजन होता है और बारहवें वर्ष महाकुम्भ का आयोजन होता है इस वर्ष महाकुम्भ 2025 के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच चुकी है और माननीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरा नगर भारतीय गौरव स्वाभिमान एवं संस्कृति के साथ आध्यात्मिक दर्शन प्रस्तुत करने हेतु सजाया संवारा जा रहा है बिभिन्न जगह पर ऐतिहासिक आध्यात्मिक चित्र और मूर्तियों को संजोया जा रहा है तो वही रंग बिरंगे प्रकाश द्वारा भी दिव्य दृश्य प्रस्तुत करने की झलक दिखाई दे रही है मेला क्षेत्र उत्तर प्रदेश का 76 वां जिला घोषित कर दिया गया है चार तहसील सदर करछना फूलपुर सोरांव एवं पुलिस व्यवस्था के लिए भी अतिरिक्त कप्तान नियुक्त होगें मेलाधिकारी ही यहाँ के जिलाधिकारी भी होगें खास बात यह है कि जिन लोगों ने पहले भी कुंभमेला देखा है और अभी जबकि तैयारियां चल ही रही है किंतु बहुत कुछ अब स्पष्ट हो गया है तो देखने के बाद मन प्रफुल्लित हो जाता है और हो भी क्यों न ऐसा आयोजन दुनिया के लिए एक अलौकिक प्रस्तुति है महाकुम्भ का लोगो जारी कर सरकार एवं मुख्यमंत्री जी स्वयं इसके लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं जिससे लोग आध्यात्मिक उन्नति के साथ भारत और भारतीयता को जान सकें |

माघ मकरगत रवि जब होई, तीरथ पतिहि आव सब कोई |

देव दनुज किंनर नर श्रेनी, सादर मज्जहि सकल त्रिवेनी  |

तीर्थराज प्रयाग की जय हो 🙏

Back to top button
error: Content is protected !!