रतलाम – नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत बांगरोद चौकी में पुलिस ने एक ढाबे पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने ढाबे से बड़ी मात्रा में डीजल, पेट्रोल, शराब सहित अन्य सामग्री को बरामद किया है। बरामद सामग्री करीब पौने छह लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जब की चार आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन सोमवार को मुखबिर सुचना आधार पर पुलिस टीम ने राहुल पंवार का ढाबा सेजावता रोड बागरोद पर दबिश दी। दबिश में बड़ी मात्रा में डीजल 670 लीटर, पेट्रोल 470 लीटर, 100 लीटर एथानाल, कुल- मात्रा 1240 लीटर तथा 20 लीटर अवैध जहरीली शराब, एक स्कुटी बिना नम्बर, पीकअप वाहन तथा टुल्लु मोटर, वेलडिंग मशीन, ग्लाईन्डर, लोहे के तीन खाली ड्रम जिसकी कुल किमत करीबन 5,78,460/-रू. को बरामद किया है।
पुलिस ने दबिश के दौरान मौके से तीन आरोपी रवि पिता रामप्रसाद वर्मा धानुक 20 वर्षीय निवासी जडवासा कला थाना नामली, विकास पिता प्रेमचन्द चौधऱी जाति गायर 19 वर्षीय निवासी बागरोद, मधुसुधन उर्फ मधु पिता दशऱथदास बैरागी 26 वर्षीय निवासी जडवासाकला को गिरफ्तार कर लिया है जब की चार आरोपी राहुल पंवार निवासी रतलाम, मोहन पिता प्रेमचन्द चौधऱी निवासी बांगरौद, नारायण बैरागी नि.जडवाला कला, विशाल पंवार निवासी रतलाम पुलिस गिरफ्त से फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
सउनि. सरदारसिंह परमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर आज न्यायलय में पेश किया जाएगा। न्यायलय से आरोपियों की पुलिस रिमांड की मांग लेकर फरार आरोपियों तथा ढाबे पर संचालित अन्य स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।