
महू के ग्राम कुवाली फोर लेन पर एक ट्रक MH.18.BG.9464 ने पीछे से आजाद बैंड महू की गाड़ी MP.09.V.5837 को मारी जोरदार टक्कर कई लोगों की जान जाते जाते बची, मौके पर मौजूद लोगों बताया कि ट्रक चालक को आते जाते लोगों ने बहुत बेरहमी से पीटा , इसके बाद मौके पर मानपुर पुलिस ने पहुंच कर ट्रक ड्रॉयवर को हिरासत में ले लिया है, आजाद बैंड गाड़ी चालक रमेश सोलंकी से बातचित में पता चला कि चार पांच लोग घायल हो गए हैं जिन्हे महू के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है
location ग्राम कुवाली Mhow से vande Bharat LiveTV News Reporter Dharmendra Singh Rajput