मकराना शहर के चारभुजा नाथ मंदिर में बुधवार को सुबह भगवान श्री चार भुजानाथ का अभिषेक किया गया। जिसमे कैलाश चंद पुजारी मुख्य यजमान रहे। इस दौरान केसरिया दूध से पुजारी ने प्रभु श्री चारभुजा नाथ का अभिषेक किया। इस दौरान दोपहर 12:30 बजे भगवान की सवारियां सेठ के स्वरूप में झांकी सजाई गई।
2,501 Less than a minute