गया, 06 दिसंबर 2024, माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में गया जिले में प्रस्तावित मेट्रो रेल सुविधा के संबंध में समाहरणालय सभा कक्ष में बोधगया एवं बेलागंज विधायक के साथ-साथ गया नगर निगम के महापौर एवं उप महापौर तथा नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य गण एवं गया जिले के तमाम स्टेट होल्डर, स्वयंसेवी गण के साथ विचार विमर्श की गई।
डीएम गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के माध्यम से रेल परियोजना के रिट्ज कंपनी द्वारा गया में मेट्रो सेवा परिचालन के लिए प्रथम चरण में सर्व एवं फिजिकल स्टडी करवाया गया है, सर्वे टीम लगभग 3 महीने तक लगातार पूरी बारीकी से सर्वे का कार्य किया है।
माननीय मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के दूरदर्शी सोच एवं उनकी पहल पर मेट्रो प्रोजेक्ट गया जिले में लाया गया है। इस मेट्रो प्रोजेक्ट को राइट्स कंपनी के माध्यम से कंसल्टेंट के रूप में नामित किया गया है। इन्हीं के माध्यम से परियोजना बनाई जा रही है। कुल 36 किलोमीटर के क्षेत्र में यह परियोजना संचालित की जा रही है। प्रथम फेज में 20 किलोमीटर तक रखा गया है। बैठक के दौरान मेट्रो परियोजना को लेकर रूट व अन्य स्थितियों पर सर्वे करने वाली कंपनी राइट्स के अधिकारियों ने परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने की।
इस दौरान बताया गया कि गया में मेट्रो परियोजना दो फेज में पूरी की जानी है। पहले फेज में आईआईएम, बोधगया से लेकर गया-पटना मार्ग पर सन सिटी के समीप तक 22.60 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना पूरी होगी। वहीं दूसरे फेज में पहाड़पुर से विष्णुपद के रास्ते लखनपुर तक 13.48 किलोमीटर लंबी परियोजना पूरी की जाएगी।
बताया गया कि इन दोनों परियोजनाओं में 28 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही आईआईएम के निकट जिंदापुर में 20 हेक्टेयर भूमि एवं लखनपुर के समीप 12 हेक्टेयर भूमि पर मेंटेनेंस डिपो बनाया जाना है। पहले फेज में बनने वाले आईआईएम, बोधगया से लेकर गया-पटना मार्ग पर सन सिटी के समीप तक 22.60 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना में आईआईएम, महाबोधि मंदिर, वास्तु विहार, टेकुना मोड़, बीआईटी, एयरपोर्ट, पहाड़पुर, इंवायरॉनमेंटल पार्क, सिकड़िया मोड़, गया कॉलेज, जयप्रकाश नगर, गांधी मैदान, गया जंक्शन, बागेश्वरी कॉलोनी, केपी कॉलोनी, नवादा, कंडी व सन सिटी मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं।
वहीं दूसरे फेज में बनने वाले पहाड़पुर से विष्णुपद के रास्ते लखनपुर तक 13.48 किलोमीटर लंबी परियोजना में पहाड़पुर, ब्रह्मवन, बिपार्ड, नैली, अशोक विहार कॉलोनी, श्री विष्णुपद मंदिर, बहोरा बिगहा, सुरहरी, सिद्धार्थपुरी कॉलोनी, रसलपुर व लखनपुर मेट्रो स्टेशन विकसित किए जाएंगे।
*2056 के जनसंख्या को आधार मानकर तैयार किया गया प्लान*
बताया गया कि मेट्रो के संचालन की यह पूरी योजना वर्ष 2056 के संभावित जनसंख्या व क्षेत्रों के संभावित विकास को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
इस दौरान बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार पर अपनी राय देते हुए कई अहम सुझाव दिए।
माननीय विधायक बेलागंज ने अनुरोध किया कि उक्त मेट्रो परियोजना अंतर्गत बेलागंज के काली मंदिर, अति प्राचीन शिव मंदिर कोटेश्वर नाथ धाम एवं सिद्धेश्वर नाथ (बराबर) को भी मेट्रो परियोजना से जोड़ने का अनुरोध किया है।
गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने फल्गु नदी के किनारे से मेट्रो रेल परियोजना शुरु किए जाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा। वहीं कई अन्य लोगों के द्वारा प्रस्तावित मेट्रो परियोजना में मानपुर के बड़े हिस्से के अलावा गया शहर के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों को शामिल किए जाने संबंधित अनुरोध किया है।
बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मेट्रो रेल परियोजना के सर्वे कार्य से जुड़े कंपनी के अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर गौर करने तथा मेट्रो रेल परियोजना के विकास के लिए ऐसे रुट के चयन की बात कही। ताकि कम से कम लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचे।
माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आगत जनप्रतिनिधियों को पितृपक्ष मेला 2024 के सफल आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला में 22 लाख से ऊपर श्रद्धालु गया जी आए और उन्हें राज्य सरकार द्वारा हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सभी लोग काफी खुश होकर के गया जिला से वापस अपने घर को गए हैं ।सभी स्वयंसेवी संस्थान ने भी मेला को सफल बनाने में अपना अहम योगदान एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा गया जिले के विकास के लिए कई बड़े-बड़े कार्य/ योजना क्रियान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डोभी में 1600 एकड़ से ऊपर भूमि में अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। आने वाले तीन-चार वर्षो में उसे औद्योगिक कॉरिडोर में 1000 से ऊपर इकाई इंडस्ट्री की स्थापना होगी। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर एवं उज्जैन के तर्ज पर गया जी स्थित विष्णु पद मंदिर एवं बोधगया महाबोधि मंदिर के समीप कॉरिडोर का निर्माण करवाया जाएगा। वाराणसी कोलकाता कॉरिडोर परियोजना का भी निर्माण कार्य हो रहा है। आमस दरभंगा कॉरिडोर सड़क का भी निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है। पटना मरीन ड्राइव के तर्ज पर गया के फल्गु नदी के किनारे बाहर बाहर फ्लाईओवर के माध्यम से सड़क निर्माण हेतु विचार किया जा रहा है।
मौके पर गया नगर निगम के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड 43 के पार्षद विनोद कुमार यादव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक डॉ. कौशलेंद्र प्रताप, पूर्व अध्यक्ष अनूप केडिया, अनिल स्वामी, गया के सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार, मसूद मंजर सहित अन्य उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज