A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

स्थाई नियुक्ति करने अतिथि शिक्षकों ने बड़वारा विधायक को सौंपा ज्ञापन

बड़वारा न्यूज़
स्थाई नियुक्ति करने अतिथि शिक्षकों ने बड़वारा विधायक को सौंपा ज्ञापन
बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने दिनांक 08,12,2024 को ज्ञापन सौंपकर अतिथि शिक्षकों को कार्य अनुभव व वरिष्ठता के आधार पर उनके भविष्य को सुरक्षित करने हेतु स्थाई तौर पर नियुक्त करने की मांग की है।
विगत 15 -16 वर्षों से पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ निरन्तर अपनी सेवाएं देने के पश्चात भी आज तक अतिथि शिक्षक उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं।

इन मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन-

1- कार्य अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की वर्ग बार / विषय वार विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाने का प्रस्ताव पारित किया जाए।
2- जब तक विभागीय परीक्षा आयोजित नहीं की जाती तब तक 12 माह का सेवाकाल एवम 65 वर्ष की उम्र तक पद स्थायित्व करने तथा पद उक्त को रिक्त ना मानने का प्रस्ताव पारित किया जाए।
3- 02 सितम्बर 2023 को अतिथि शिक्षक महापंचायत में हुई समस्त घोषणाओं के आदेश को तत्काल प्रभाव से जारी किये जाने का प्रस्ताव पारित किया जाय।
4- वर्ष 2011 से लेकर वतर्मान तक हुई समस्त शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से किसी भी एक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों को कार्य अनुभव और वरिष्ठता का लाभ देते हुए सीधे नियमित शिक्षक बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया जाए।
5- जो अतिथि शिक्षक वर्तमान में सीधी भर्ती /स्थानांतरण/उच्च पद प्रभार अतिशेष शिक्षक इत्यादि कारणों से बाहर उन्हें उन्हें रिक्त पदों पर पहले प्राथमिकता के साथ संकुल/ब्लाक/जिला अन्य जिले में समायोजित किया जाए।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!