A2Z सभी खबर सभी जिले की

हिंदू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण तोगड़िया जी का बिल्सी में हुआ भाव स्वागत

राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष संस्थापक डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया जी का बिल्सी में हुआ भव्य स्वागत

oplus_2
oplus_2
oplus_2
oplus_2
बदायूं बिल्सी: अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक डॉ प्रवीण तोगड़िया जी हिन्दू हृदय सम्राट का बिल्सी में 08/12/2024 को भव्य स्वागत हुआ और उन्हें गोपाल दास स्वामी जी के आश्रम पर व बिल्सी नगर में संचालित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचे और उन्होंने बिल्सी क्षेत्र की जनता को संबोधित किया और कहा कि हम सभी हिंदू भाइयों को एकजुट रहना है और अपने धर्म की स्वयं रक्षा करना है यदि हम हिंदू भाई जातिवाद में बाटेंगे तो यह सत्य है कि एक न एक दिन हम काटेंगे क्योंकि आज जो बांग्लादेश में हो रही हिन्दू भाइयों के साथ हिंसा का परिणाम आप सभी हिंदू भाइयों के सामने हैं इसलिए धर्म को यदि बचाना है तो हम सभी हिंदू भाइयों को एकत्रित होकर के धर्म के लिए कार्य करना है और प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हर गांव शहर के मंदिर पर सभी एकत्र होकर के हनुमान चालीसा का पाठ करें और हिंदू होने की एक अलख जगाए हिंदू एक है तभी यह भारत सेफ है और तभी हमारे भारत का हिंदू राष्ट्र निर्माण हो सकेगा इस मौके पर मेहुल वाष्र्णेय कुलदीप वार्ष्णेय संदीप वार्ष्णेय प्रदीप काबरा ठाकुर अभय प्रताप म्याऊं अमित शर्मा पंकज शर्मा शिवम शर्मा और भी बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे

बदायूं ब्यूरो विवेक चौहान की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!