A2Z सभी खबर सभी जिले की

महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर प्रसार व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न* 

*महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर प्रसार व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न*

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर

आज दिनांक 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान और राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त तत्वाधान में *भाषण प्रतियोगिता एवं प्रसार व्याख्यान का आयोजन मानवाधिकार दिवस 2024 की थीम “हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी” पर* किया गया ।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने कहा कि वैश्विक संदर्भ में मानवाधिकार दिवस की प्रासंगिकता अत्यंत बढ़ गई है क्योंकि संपूर्ण विश्व में युद्ध एवं तख्तपलट जैसी चीज मानव को जीने के अधिकार से वंचित कर रही है ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ रजनीश सर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के बनने के बाद अभी तक मानवाधिकार की संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र के प्रयास लगभग असफल रहे हैं क्योंकि संयुक्त राष्ट्र केंद्र में अमेरिका जैसे महत्वपूर्ण देश खुद उसकी अवहेलना कर रहे हैं।उक्त भाषण प्रतियोगिता में शांति बिंद(एम.ए.3rd सेम.),जैनुल रशीद(बी.ए.3rd)एवं साक्षी पटेल( बी.ए 3rd) को क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ वकार रजा एवम् डॉ दीपक कुमार सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन एवम् धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ कुसुमलता, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ देव कुमार, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार आदि समस्त प्राध्यापकगण,कर्मचारीगण, स्वयंसेवक एवं 110 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!