उपकेंद्र पीपलसाना के फीडरों की विद्युत अपूर्ति रहेगी बाधित
भोजपुर। क्षेत्र के 33 केवी जहाँगीरपुर-पीपलसाना लाइन केजर्जर तारों और खंभों को बदलने का कार्य किया जा रहा है।इस कार्य के चलते उपकेंद्र पीपलसाना और जहाँगीरपुर सेजुड़े समस्त फीडरों की विदझ्ुत आपूर्ति तीन दिनों तक बाधितरहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार, यह बाधा 12 दिसंबर से 14दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी।विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति नेबताया कि। 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक उपभोक्ता अपनेबकाया बिल का भूगतान कर ब्याज मार्फी का लाभ उठासकते हैं।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद