ठाकुरद्वारा में हाईवे पर फिर अतिक्रमण से लगा जाम
ठाकुरद्वारा। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर नगर के तिकुनियाबस स्टैंड पर अतिक्रमण की वजह से जाम लग गया। यहीहालत करदीर तिराहा पर भी रही। रुक-रुक कर जाम लगतारहा जिससे ट्रैफिक रेंग कर चलता रहा और वाहन चालकपरेशान रहे। नगर की अधिकांश सड़क अतिक्रमण की चपेटमें है। ट्रैफिक में वाहनों की भरमार के चलते हाईवे पर लगातारजाम की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को नगर के तिकोनियाबस स्टैंड और कदीर मदीना ज्वेलर्स चौराहा पर अतिक्रमणकी वजह से जाम लग गया। जाम में वाहन फंसते चले गएऔर करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। वाहनरैंग-रेंगकर चले। इसी दौरान यहां से डंपर और गन्ना लदे ट्रकगुजरने से लोगों में घबराहट फैल गई। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद