A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

ठाकुरद्वारा में हाईवे पर फिर अतिक्रमण से लगा जाम

ठाकुरद्वारा में हाईवे पर फिर अतिक्रमण से लगा जाम

ठाकुरद्वारा। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर नगर के तिकुनियाबस स्टैंड पर अतिक्रमण की वजह से जाम लग गया। यहीहालत करदीर तिराहा पर भी रही। रुक-रुक कर जाम लगतारहा जिससे ट्रैफिक रेंग कर चलता रहा और वाहन चालकपरेशान रहे। नगर की अधिकांश सड़क अतिक्रमण की चपेटमें है। ट्रैफिक में वाहनों की भरमार के चलते हाईवे पर लगातारजाम की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को नगर के तिकोनियाबस स्टैंड और कदीर मदीना ज्वेलर्स चौराहा पर अतिक्रमणकी वजह से जाम लग गया। जाम में वाहन फंसते चले गएऔर करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। वाहनरैंग-रेंगकर चले। इसी दौरान यहां से डंपर और गन्ना लदे ट्रकगुजरने से लोगों में घबराहट फैल गई। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!