कोरिया – जिले के सोनहत ब्लॉक में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनहत का तबादला हुए लगभग 15 दिन बीतने को है लेकिन आज तक अधिकारी मैडम का कुर्सी मोह नहीं छूट रहा है। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आदेश क्रमांक -एफ – 52/2024/मबावि / 50 के आदेश में 39 महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी का ट्रांसफर लिस्ट दिनांक 29/11/2024 को जारी हुआ था जिसमें सोनहत के परियोजना अधिकारी शुश्री शशि जायसवाल का तबादला सोनहत से सन्ना (बगीचा 2) जिला जशपुर हुआ था लेकिन बावजूद इसके महिला अधिकारी कुर्सी में जमीं हुई है आखिर ऐसा क्या खास है सोनहत के महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में जो मंत्रालय के आदेश की भी अवहेलना करने पर मजबूर है।
वर्जन – जे. आर. प्रधान जिला परियोजना अधिकारी
ट्रांसफर के स्टे लेने की जानकारी तो नहीं है लेकिन उनके जगह पर जिनको चार्ज लेना है वो नहीं आयीं हैं इसलिए शशि जायसवाल नहीं गयी हैँ अभी तक।