A2Z सभी खबर सभी जिले की

शीतलहर के प्रभाव से बचने के लिए बरते सावधानियां चिकित्सा अधिकारी डॉ केसी सरोते

मंडला शीतलहर से बचाव के लिए सावधानियां बरतने को कहा चिकित्सा अधिकारी डॉ केसी सरोते

मंडला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी सरोते आमजनों के किए जारी एडवाइजरी में बताया गया कि शीतलहर का प्रभाव प्रत्येक वर्ष दिसंबर जनवरी के महीना में होता है और कभी कभी विस्तारित शीतलहर की  घटनाएं नवम्बर से फरवरी तक होती है वर्तमान में जिले में शीतलहर प्रभाव  जारी है जिसके चलते सर्द हवाओं कारण  स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ साथ यदा कदा मृत्यु भी होना संभावित है शीतलहर का नकारात्मक प्रभाव गर्भवती महिलाओं वृद्धजनों और 5 वर्ष से छोटे बच्चे पर अधिक होता है इसके अलावा दिव्यागजनों बेघर व्यक्तियों दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित रोगियों खुले क्षेत्र में छोटे व्यापारियों के लिए भी शीतलहर के दौरान सतर्कता बरतना आवश्यक है शीत ऋतू में शीत घट लहर शीत काल जन सामान्य  सलाह गर्म कपड़े जैसे दस्ताने टोपी मखमल आदि पहने जितना हो सके  अति आश्यक हो तो बाहर यात्रा करें नियमित गर्म पेय पीते रहे  आवश्यकतानुसार रूम में हीटर का उपयोग करें पर्याप्त हवा निकासी प्रबंध रखे शीत लहर में विभिन्न प्रकार बीमारियों का संभावना अधिक बढ़ जाती है आदि फ्लू सर्दी जुखाम आदि का लक्षण हो तो चिकित्सा से संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!