A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रयागराज

खेत छोड़ गाँव में पहुंचे सांड कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना परमानन्दपुर

बिकास खण्ड बहरिया प्रयागराज के गाँव परमानन्दपुर में आए दिन दरवाजे पर सांडों के जमघट से स्थिति दयनीय

प्रयागराज बिकास खण्ड बहरिया स्थित गाँव परमानन्दपुर में दिन के समय खेत तो रात के समय मौजा परमानन्दपुर खास में सांडों का गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया है क्योंकि अगल बगल तिलई बाजार खजुरहा हटिया गोबर्धनपुर से किसान बहुत बार टोली में इकट्ठा हो कर सांडों को परमानन्दपुर खास की ओर नहर या तालाब तक पीटकर खदेड़ देते हैं उक्त मौजा परमानन्दपुर खास में महिला बच्चे एवं बुजुर्ग ही ज्यादातर मौजूद रहते हैं इसलिए सांडों को खदेड़ देना मुश्किल काम है और सरकार के डर से अन्य पकडने वाले अब इनकी ओर देखने की हिम्मत नही करते ऐसे में मौजा परमानन्दपुर छुट्टा पशुओं के लिए मुफीद ठिकाना बना हुआ है दिनों में कृषि नुकसान और रात या दिन में भी सांड निर्विघ्नं गाँव में भ्रमण करते हुए कई बार दरवाजे के सामने एक दूसरे से लड़ने भी लगते हैं जिससे जानमाल का बड़ा खतरा उत्पन्न हो चुका है मालूम हो कि बिगत दिनों जनहानि भी क्षेत्र में हुई छोटी दुर्घटना बहुत बार हो चुकी है अतः स्थानीय साशन प्रसाशन के साथ ही प्रयागराज साशन प्रसाशन से आग्रह है कि शीघ्र संज्ञान ग्रहण कर सांडों को गौशाला भेजवाने का कष्ट करे जिससे जानमाल की रक्षा के प्रति लोग सुरक्षित महसूस कर सकें |

Back to top button
error: Content is protected !!