
प्रयागराज बिकास खण्ड बहरिया स्थित गाँव परमानन्दपुर में दिन के समय खेत तो रात के समय मौजा परमानन्दपुर खास में सांडों का गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया है क्योंकि अगल बगल तिलई बाजार खजुरहा हटिया गोबर्धनपुर से किसान बहुत बार टोली में इकट्ठा हो कर सांडों को परमानन्दपुर खास की ओर नहर या तालाब तक पीटकर खदेड़ देते हैं उक्त मौजा परमानन्दपुर खास में महिला बच्चे एवं बुजुर्ग ही ज्यादातर मौजूद रहते हैं इसलिए सांडों को खदेड़ देना मुश्किल काम है और सरकार के डर से अन्य पकडने वाले अब इनकी ओर देखने की हिम्मत नही करते ऐसे में मौजा परमानन्दपुर छुट्टा पशुओं के लिए मुफीद ठिकाना बना हुआ है दिनों में कृषि नुकसान और रात या दिन में भी सांड निर्विघ्नं गाँव में भ्रमण करते हुए कई बार दरवाजे के सामने एक दूसरे से लड़ने भी लगते हैं जिससे जानमाल का बड़ा खतरा उत्पन्न हो चुका है मालूम हो कि बिगत दिनों जनहानि भी क्षेत्र में हुई छोटी दुर्घटना बहुत बार हो चुकी है अतः स्थानीय साशन प्रसाशन के साथ ही प्रयागराज साशन प्रसाशन से आग्रह है कि शीघ्र संज्ञान ग्रहण कर सांडों को गौशाला भेजवाने का कष्ट करे जिससे जानमाल की रक्षा के प्रति लोग सुरक्षित महसूस कर सकें |