
नगर के उदयन एकेडमी पुराना चौक शाहगंज में केजी क्लास का क्लास प्रेजेंटेशन और नव वर्ष पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |विद्यालय के प्रबंधक राकेश जायसवाल , निदेशक संगीता जयसवाल, मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम शाह, सम्मनित अतिथि जे सी के रवि जायसवाल, विनायक अग्रहरि, आशीष अग्रहरि और पुराना चौक शाहगंज क्षेत्र के सभासद अर्पित जायसवाल ने का दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | कार्यक्रम का संचलन विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना सिंह ने बड़े ही मनमोहक ढग से किया | को- ऑर्डिनेटर मनीषा दुबे और सागर श्रीवास्तव ने भी किया कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया | बच्चों के द्वार प्रस्तुत मोबाइल सॉन्ग की सम्मान अतिथि जेसी के रवि ने भूरी भूरी प्रशंसा की | अर्पित और आशीष ने विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों की मेहनत को खूब सराहा |मुख्य अतिथि कोलकाता से आई समाज सेविका नीलम शाह ने भी कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की | बच्चों ने लाल टमाटर ,उगली थाम के चलना, माता-पिता गीत, ओ माय फ्रेंड गणेशा ,और यशु प्रति नाटक प्रस्तुत करके अपने अभिभावकों के साथ-साथ अमंत्रित सभी सम्मानित अतिथियों का मन मोह लिया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापक गण शशि कला, ज्योति अग्रहरि, निवेदिता, ज्योति, चांदनी मिश्रा, ममता यादव, केशभान शुक्ला, फरमान सर ,विष्णु सर ,खुशबू यादव, संगम आदि का बहुत योगदान रहा |अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश जयसवाल जी और निदेशक संगीता जयसवाल जी ने सबका आभार व्यक्त किया|