अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, लाखों के सोने-चांदी के गहने जप्त..
छिंदवाड़ा। एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9.5 तोला सोने और 35.695 तोला चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने छिंदवाड़ा जिले के , मोहखेड़, लावाघोघरी और बिछुआ, पांढुर्णा सहित कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
**मामले का खुलासा** प्रार्थी श्यामलाल उईके, निवासी खमारपानी, ने 10 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना दी कि दोपहर 2:30 बजे घर का ताला लगाकर सीएम राइस स्कूल गए थे। वापस आने पर पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए हैं। इसी प्रकार प्रहलाद बोबडे, निवासी बेलगांव रोड, ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 नवंबर 2024 को उनके घर में ताला तोड़कर चोरी की गई। दोनों घटनाओं पर संबंधित थानों में अपराध क्रमांक 15/2024 और 11/2025 के तहत धारा 305 व 331(3) बीएआईपीसी में मामला दर्ज किया गया। **तकनीकी साक्ष्य से मिली सफलता** पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिरों को सक्रिय किया। 13 जनवरी 2025 को शंकरवन इलाके में एक संदिग्ध एक्टिवा गाड़ी में तीन युवकों को देखा गया। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। पीछा कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।
**गिरफ्तार आरोपी. 01.- राहुल पिता रावाजी उइके उम्र 21वर्ष निवासी मारामय नगर काटोल (महाराष्ट्र)02.- सूरज पिता नायरण कुशवाहा उम्र 21वर्ष निवासी मारमय नगर काटोल (महाराष्ट्र)03.- हिमांशु पिता रामा दोयजोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी राठी ले आउट काटोल (महाराष्ट्र)आरोपियों के विरुद्ध चोरी के थाना काटोल जिला नागपुर (महा.) में कुल 13 प्रकरण दर्ज है तथा जिला छिन्दवाड़ा म.प्र. में 12 प्रकरण दर्ज है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र के कई जिलों में आरोपी वान्टेड है। आरोपी राहुल पिता रावाजी उड़के थाना काटोल जिला नागपुर से जिला बदर है।
।
**जुर्म कबूला** गिरफ्तार आरोपियों ने छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में उनके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं।
**जब्त सामग्री** 1. 9.5 तोला सोने के गहने, जिसमें हार, अंगूठी, झुमके, मंगसूत्र आदि शामिल हैं। 2. 35.695 तोला चांदी के गहने, जैसे पायल, चूड़ियां, कड़े आदि।
**पुलिस टीम की सराहना** पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक महेन्द्र भगत थाना प्रभारी बिछुआ, उप निरीक्षक अविनाश पारधी चौकी प्रभारी सावरी, उनि अजय सल्लाम, सउनि सुरेन्द्र यादव चौकी उमरानाला, सउनि शिवकरन पांडे जिला पांडुर्णा, सउनि शिवशंकर ठाकुर, सउनि कंघीलाल सय्याम, प्रआर, प्रमोद धुर्वे, प्रआर. अखिलेश रघुवंशी, आर. फूलभानशाह, राकेश उईके, मिथलेश साहू, बसंत बघेल, जयन्त राजपूत, सै, अजय पवार एवं सायबर सेल से प्रआर, नितिन सिंह, आर, आदित्य रघुवंशी आर. राहुल डडॉरे, आर. अंकित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और आगे की जांच जारी है।