
सिद्धार्थनगर। भीमापार अंडरपास का उद्घाटन करने आए रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने चौरीचौरा एक्सप्रेस को बढ़नी से संचालन का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह बाद भी इस ट्रेन का संचालन नहीं होने से यात्रियों में मायूसी छाई है।स्थानीय लोगों ने इसके संचालन की मांग की है।
जिले के यात्रियों का कहना है कि बढ़नी से चौरीचौरा ट्रेन का संचालन होने से प्रयागराज जाने में यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जिले से होकर प्रयागराज के लिए किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं होता है। इससे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में महाकुंभ होने से जिले से जाने वाले श्रद्धालुओं को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले से प्रयागराज जाने वाले यात्री व श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दौरान चौरीचौरा ट्रेन का संचालन बढ़नी से किया जाए तो बेहतर सुविधा मिलेगी।
जिले से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर स्नान के लिए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेन की सुविधा न होने से श्रद्धालुओं को बस का सहारा लेना पड़ रहा है। ट्रेन की अपेक्षा बस में सुविधाएं नहीं हैं। इससे बुजुर्ग श्रद्धालुओं को निजी वाहन अथवा गोरखपुर से ट्रेन से यात्रा करनी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि रेल राज्यमंत्री ने कहा था कि ट्रेन का संचालन जल्द ही होगा, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक रेलवे बोर्ड ने कोई घोषणा नहीं की है, जिससे जिले से जाने वाले यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। बोले यात्री
रेल राज्यमंत्री के आश्वासन पर ट्रेन के संचालन की उम्मीद जगी थी, लेकिन कुंभ मेला शुरू होने के बाद भी ट्रेन का संचालन नहीं किया गया है, जिससे असुविधा हो रही है।
-हनुमान प्रसाद वैद्य, यात्री
——-
जिले से होते हुए कई ट्रेनों का संचालन किया जाता है। लेकिन प्रयागराज के लिए अभी तक बस ही सहारा है। ऐसे में वरिष्ठ लोगों को यात्रा करने में असुविधा होती है।
-डॉ. एमपी कसौंधन, यात्री
———
वर्जन
रेल राज्य मंत्री के घोषणा के बाद पत्र रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। रेलवे बोर्ड से सूचना आने के बाद ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
-महेश गुप्ता, सीपीआरओ, रेलवे
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.