
मोहाना थाना क्षेत्र के रसियावल खुर्द गांव की कोटेदार पर 80 क्विटल अनाज की कालाबाजारी के मामले में केस दर्ज किया गया है। ग्रामीणों की शिकायती पर पूर्ति निरीक्षक ने मामले की जांच की।जांच में कालाबाजारी सामने आने के बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर मोहाना पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार यादव के मुताबिक रसियावल खुर्द गांव के पप्पू पांडेय, देव प्रकाश तिवारी, बुद्धिराम सहित कई लोगों ने जनवरी का सरकारी गल्ला कोटेदार द्वारा न बांटने के संबंध में जिलाधिकारी, डीएसओ और एसडीएम से शिकायत की थी। इसके बाद जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। जांच के लिए मैं स्वयं और और एआरओ लोटन विजय प्रसाद, बर्डपुर पूर्ति निरीक्षक विंध्यवासिनी श्रीवास्तव के साथ रसियावल खुर्द के डाॅ. भीमराव आंबेडकर आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा चयनित कोटेदार दुर्गावती देवी के यहां पहुंचे। जांच की गई तो 80 क्विंटल चावल और गेहूं की कालाबाजारी करने की पुष्टि हुई।
इसके बाद मोहाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करवाया गया है। इसमें मामले में कोटेदार दुर्गावती के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया गया है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.