![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/1737800595824-1.jpg)
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार
सीकर. जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 76 वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल जिला खेल स्टेडियम में हुई। अंतिम रिहर्सल के दौरान सीकर एडीएम रतन कुमार ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, राजस्थान स्काउट गाइड, भारत स्काउट गाइड व सिविल डिफेंस की टुकड़ी ने कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। पूर्वाभ्यास में करीब 800 स्कूली छात्र—छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूली छात्र—छात्राओं ने देशभक्ति सांस्कृतिक व पर्यावरण को लेकर एक से एक गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को फाइनल अभ्यास किया गया है। पूर्वाभ्यास में राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस की ओर से परेड की गई जो बहुत ही शानदार रही। उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से शारीरिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान नगर परिषद राजस्व अधिकारी महेश योगी, समग्र शिक्षा विभाग के एडीपीसी राकेश लाटा, व्याख्याता सरोज, शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह शेखावत व महेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।