सरदारपुर रविवार को गणतंत्र दिवस पर खेल परिसर सरदारपुर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर आशा परमार तहसीलदार मुकेश बामनिया के द्वारा नगर परिषद राजगढ़ के कर्मचारी विनोद यादव सामान्य प्रशासन विभाग, देवेंद्र मालवीय MIS एवं स्वच्छता विभाग, दीपेश व्यास समग्र आईडी एवं योजना शाखा एवं फील्ड कर्मचारी यस मकवाना एवं विशाल मेवाती को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए गए ।
2,510 Less than a minute