A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceकुशीनगर

विकास खण्ड दुदही परिसर में लगी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

उ.प्र. सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की लोक हितकारी, जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों एवं विकास कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के दृष्टिगत ब्लॉक परिसर दुदही में सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया है । जिसका उद्घाटन /शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रामावती देवी तथा विकास खण्ड अधिकारी रामराज कुशवाहा के द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों को फोटो/चित्र के माध्यम से प्रदर्शनी में लोगों ने देखा। खंड विकास कार्यालय दुदही के प्रांगण में सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचना है। प्रदर्शनी के मुख्य गेट पर ही काशी और मथुरा की लोक संस्कृति तथा विकास को दर्शाता सुंदर तस्वीर लगाई गई है, इसके अलावा कृषि, चिकित्सा,शिक्षा,रक्षा उपकरणों में आत्मनिर्भरता ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण, महाकुंभ दीपोत्सव, किसानों के गन्ने का मूल्य भुगतान, 18 मंडलों में आवासीय विद्यालय का निर्माण, स्वरोजगार से स्वालंबन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, घरों में बिजली कनेक्शन, गन्ना, चीनी, आलू ,दूध एवं आंवला उत्पादन में अग्रणी, आधुनिक एवं अलौकिक श्री राम नगरी अयोध्या, पात्र लोगों को राशन उपलब्ध कराना आदि योजनाओं का आंकड़ा सहित पोस्टरो के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई है। खण्ड विकास अधिकारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विकास खण्ड के समस्त ग्रामों के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत तथा जनता तक  सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणार्थ योजनाओं के बारे में जानकारी देनी है । प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,आवास, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार, गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन सहित कई जनकल्याणकारी कार्यों योजनाओं को आमजन में बताया गया। तीन दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को किया जाएगा जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , ब्लॉक कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!