A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबाँदा

संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ

 

बाँदा।जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में तहसील पैलानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया तथा विकास खण्ड जसपुरा के आंगनबाडी केन्द्र कनाखेडा एवं तहसील पैलानी की विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने मौके पर आज कई शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों से कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत 12, राजस्व 28, पुलिस 11, विकास 18, आपूर्ति 18 विभाग एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित 17 शिकायतें प्राप्त हुई, कुल 104 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष जन शिकायतों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों में आज ही पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर एवं तिथि निर्धारित करते हुए मौके पर भेजकर प्रकरणों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिंधनकला के एक फरियादी द्वारा ग्राम में रास्ता बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर बीडीओ जसपुरा को क्षेत्र पंचायत निधि से कार्य कराये जाने तथा खप्टिहाकला के मार्ग का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। एक फरियादी द्वारा ताराबांगर गाॅव में नलकूप से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराये जाने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अलोना में आपसी भूमि विवाद व दूसरे के द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत पर मौके पर पुलिस एवं राजस्व की टीम भेंजकर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम खरहिया के सचिव के द्वारा ग्राम में नही जाने की शिकायत पर वीडीओ को निर्देश दिये कि सचिवों के ग्रामों में उपस्थित एवं उनके कार्योें की समीक्षा करें। अतरहट की एक महिला फरियादी द्वारा खेत के लिए रास्ता दिलाये जाने के सम्बन्ध आवेदन किया, जिस पर आपसी सहमति पर व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने आवास एवं शौचालय सम्बन्धी प्रकरण प्राप्त होने पर पात्र व्यक्तियों को चेक कर शौचालय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात उन्होंने तहसील पैलानी की विभिन्न पटलों क्रमशः नजारत अनुभाग, संग्रह अधिष्ठान, आपूर्ति कार्यालय, भू राजस्व वसूली कक्ष तथा राजस्व अभिलेखागार, खसरा खतौनी वितरण केन्द्र आदि पटलों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने दैवीय आपदा व कृषक दुर्घटना के प्रकरणों के रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए अवशेष लम्बित प्रकरणों का शीघ्र जांच कार्यवाही कर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भूराजस्व वसूली तथा दस बडे बकायेदारों से वसूली के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अमीनों से लक्ष्य के अनुरूप वसूली कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने आपूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आज आपूर्ति से सम्ब्न्धित 8 समस्याओं का निस्तारण किया गया है। उन्होंने तहसील परिसर में बनाये जा रहे पार्क के बाउन्ड्रीवाल के कार्य का भी शुभारम्भ किया।

इससे पूर्व उन्होंने विकास खण्ड जसपुरा के आंगनबाडी केन्द्र कनाखेडा का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में उपस्थित आशा व एएनएम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के बीएचएनडी दिवस में जांच एवं टीका लगाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी आशायें अपने-अपने गाॅवों की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर नियमित रूप से सभी आवश्यक जांचे तथा बच्चों का वजन एवं टीका के कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने हाईरिस्क एवं सभी गर्भवती महिलाओं की जांच व अन्य विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करने तथा उन्हें आयरन व अन्य आवश्यक दवायें समय से जांच कर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, उप जिलाधिकारी पैलानी श्री शशि भूषण मिश्र, डीएफओ श्री अरबिन्द कुमार, तहसीलदार पैलानी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!