
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से India Ltd एवं DigiGram के संयुक्त प्रयास से प्रखंड नगर उंटारी के सभागार में प्रखंड रमना, धुरकी, डंडई, विशुनपुरा, सगमा एवं नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में “सबकी योजना सबका विकास” अभियान 2025-2026 के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के‘डिजिटल पंचायत योजना’ के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत VLEs (ग्राम स्तरीय उद्यमीयों) को ई- ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक, TMP ( प्रशिक्षण प्रबंधक पोर्टल ) और GeM पोर्टल पर संकुलस्तरीय दो दिवसीय (गैर –आवासीय ) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण के दौरान वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने, योजनाओं के पोर्टल में प्रविष्टि एवं क्रियान्वयन, पंचायत विकास सूचकांक का सर्वे इकंपोर्टल पर प्रविष्टि , ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल पर कार्य करने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया की डिजिटल पंचायत योजना के तहत पंचायत स्तरीय सभी कार्य पंचायत सचिवालय में ही संपन्न करने का निर्देश प्राप्त है। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार,नगर उंटारी, मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार सिंह, विभोर कुमार चौधरी तथा डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत पंचायत भवन शिफ्टेड सभी VLE औषध कुमार, ललन कुमार पटेल, रवि कुमार, पंकज कुमार पांडेय, फिदा हुसैन, मिथलेश शर्मा , अभिषेक दुबे, पप्पू बियार, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में vle उपस्थित थे।