
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव: चंद्रभानु पासवान की प्रचंड जीत, भारी मतों से किया विरोधियों को पराजित
अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजित प्रसाद को 61,710 वोटों के बड़े अंतर से हराया। इस चुनाव में चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट प्राप्त हुए जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजित प्रसाद को 84,687 वोट मिले। आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार सूरज चौधरी को 5,459 वोट मिले और अन्य उम्मीदवारों को 5,413 वोट प्राप्त हुए।
भाजपा खेमे में जश्न का माहौल
चुनाव परिणाम घोषित होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और चंद्रभानु पासवान के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जीत की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और पटाखे फोड़कर व मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। समर्थकों का कहना है कि यह जीत भाजपा की नीतियों, विकास कार्यों और चंद्रभानु पासवान की लोकप्रियता का नतीजा है।
चंद्रभानु पासवान ने जताया जनता का आभार
अपनी ऐतिहासिक जीत पर चंद्रभानु पासवान ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की जीत है। आपने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। हमारा लक्ष्य मिल्कीपुर को विकास के नए आयाम तक पहुंचाना है।”