
मनासा। मंदसौर रोड पर रविवार देर शाम 7 बजे करीब एक भीषण सड़क हादसा हुआ ।एक कार चालक ने ट्रक से ओवर टेक किया उस समय तेज गति से चलते हुए ट्रक चालक ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी ।हादसा इतना भयानक था के मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना मिलते ही तत्काल एंबुलेस की मदद से उक्त व्यक्ति को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टरों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया।मिली जानकारी अनुसार ढाकनी निवासी विजेश पिता गणेशराम पाटीदार उम्र करीबन 38 वर्ष रविवार देर शाम शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव ढाकनी लौट रहे थे तभी एक कार चालक ने सड़क से गुजर रहे ट्रक से ओवर टेक किया उसी दौरान विजेश पाटीदार ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई ।हालांकि उपचार के लिए उक्त व्यक्ति को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया ।वही मनासा थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मामला जांच में लिया है।