गंगरार “सुंदर आयोजन होते रहने चाहिए”उक्त विचार बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने गुरुवार रात्रि में प्रबंध कारिणी समिति के तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय मेले के अवसर पर गंगरार ग्राम पंचायत के सौजन्य से आयोजित विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि सुन्दर आयोजन होते रहने चाहिए। मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर सुरेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वित्त एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं सांसद सीपी जोशी का स्नेह व प्रेम बराबर बने रहने तथा बेगू विधान सभा में क्षेत्र में की गई विभिन्न विकास की घोषणाओ के लिए धन्यवाद व्यापित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर धाकड़ ने परशुराम सर्किल से पुलिया तक सात मीटर चौड़ी सीसी सड़क बनाने, सुदरी से गंगरार के लिए बायपास बनाने आदि की घोषणा करते हुए कहा कि बायपास बनजाने से भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से सड़क सालों साल मजबूत बनी रह सकेगी, वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन आने जाने वाले ग्रामीणों को भी क ई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पडेगा। उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकार मनीष टेलर की भी हौसला अफजाई की। मुख्य अतिथि विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने प्रबंध कारिणी समिति सारणेश्वर महादेव के मुख्य संरक्षक अशोक पोरवाल, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा साथ ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा द्वारा किए गए आग्रह पर शारणेश्वर महादेव स्थित मोक्ष धाम एवं उद्यान के विकास तथा सड़क निर्माण आदि उचित प्रस्तावों को यथा संभव पूरा कराने का भी आश्वासन दिया। देर रात चली सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी गोपाल लाल शर्मा,पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, पूर्व सरपंच अशोक जैन, राजेश काखानी, पूर्व सरपंच पन्नालाल रेबारी,सीके एसबी अध्यक्ष बाबूलाल बालोटिया, भारतीय जनता पार्टी के अजा अजजा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री मोहनलाल रेगर, थाना अधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच व सियाराम शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि रहे।
सांस्कृतिक आयोजन अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधिबालकृष्ण शर्मा व ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।इधर मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर सुरेश धाकड़ व अन्य अतिथियों का सारणेश्वर महादेव के दर्शन तथा पूजा अर्चना करने के बाद प्रबंध कारिणी समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मंत्री बालकृष्ण शर्मा, संरक्षक योगेश जागेटिया, संपत गिरी, डॉ विष्णु व्यास, भेरूलाल शर्मा, रवि पुरोहित, भेरूलाल खटीक, शंभूलाल बाबूलाल गुजराती , मनीष पोरवाल, ललित कुमार शर्मा, मनीष पोरवाल व भगवान लाल बिलवाल ने ऊपरना पहना व साफा बंधा स्वागत अभिनंदन किया। देर रात तक चले दर्शकों की भारी भीड़ में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भगवान शिव पार्वती विवाह , शिव की महिमा को लिए गीत गायक मनीष एण्ड पार्टी ने गीतों की प्रस्तुतियां देते हुए वाद्ययंत्रों के साथ नृत्यांगनाओं ने नृत्य की भव्य प्रस्तुतियां दी। वहीं दूसरी ओर देर रात तक मेले में मेलार्थियों ने मेले का लुत्फ लिया।