
सिजुआ जोगता थाना क्षेत्र में खिला कमल। क्या कीचड़ छोड़ काले हीरे में खिल रहा है कमल ? ये कलयुग है सब जानते हैं!!!!😵!!!
अवैध कोयले कारोबार के सिंडिकेट कमल नाम सुनकर थोड़ा सा हिचकिचाहट तो होती है लेकिन सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा !!
जहां पूरा क्षेत्र पहले से ही अग्नि प्रभावित है, वहीं अब यह काला कारोबार इलाके को और भी खतरनाक तबाही की ओर धकेल रहा है। बगल में दर्जनों घर मौजूद हैं, लेकिन कोयला माफिया बेखौफ होकर अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं।
बाघमारा डीएसपी के आंख में धूल झोंक कर यहां से रात के अंधेरे में रोजाना लगभग
5 से 7 ट्रक अवैध कोयला निकाला जाता है।
अगर इस काले गोरख धंधे को नहीं रोका गया तो इस क्षेत्र को रणक्षेत्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है।