
चोटिला में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का समापन।
पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोटिला मे फार्मर रजिस्ट्रेशन तीन दिवसीय केम्प का आज बुधवार को समापन किया गया जिसमें शिविर में शिविर प्रभारी विक्रम सिंह सहायक कृषि अधिकारी वायद ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन फार्मर ई केवाईसी के आज तक 388 रजिस्ट्रेशन हुए वह पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की फॉर्म आईडी की संख्या 287 जारी की गई। तथा शिविर में ग्राम विकास अधिकारी चोटिला दिलीप सिंह ने जन्म प्रमाण पत्र तीन, व मृत्यु प्रमाण पत्र दो जारी किए गए। साथ ही पशुपालन विभाग के डॉक्टर अभिषेक जोशी ने 57 पशुओं का बीमा किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 12 पीपीओ जारी किये। सहकारिता विभाग के व्यवस्थापक ओम सिंह भाटी चोटिला ने 33 किसानों को केसीसी लोन वितरण किए गए। कैंप में ढाबर आर आई मदनलाल परिहार पटवारी खारड़ा अनोप सिंह भाटी,पटवारी सिणघारी मोहन जी चौधरी, पटवारी चोटिला संजू सोलंकी, कैलाश गर्ग सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे ।






