A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

खरगोन//_शिवना में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 05 मार्च को ग्राम पंचायत शिवना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री के. के. निनामा द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त जनमानस को संबोधित करते हुए राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किये जाने की समझाईश दी गई। साथ ही विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता नियुक्त किये जाने एवं बैंक, विद्युत, जलकर नलकर आदि वसुली संबंधित प्रकरणों में छूट दिये जाने के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शारदा दूर्वे, सचिव श्री दारासिंह हरसादे, पैरालीगल वालेन्टियर्स सुश्री रितु चौहान, सुश्री अंकिता भालसे, श्री रामलाल नागराज तथा न्यायालयीन कर्मचारी श्री हिरसिंह मोरे, श्री संजय तायडे, श्री रवि पटेल उपस्थित रहें। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के उप सरपंच श्री बद्री सिंह राठौड़ के द्वारा संचालन किया जाकर अभार व्यक्त किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!