
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के निर्देश के क्रम में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री विनय कुमार मौर्या उपजिलाधिकारी जालौन के नेतृत्व में डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त खाद्य, प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अनिल कुमार शंखवार, कन्हैयालाल यादव, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील जालौन के देवनगर चैराहा स्थित देवांशु अग्रवाल के परिसर से खाद्य पदार्थ पनीर व नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया, हरीपुरा जालौन स्थित सन्तोष कुमार पोरवाल के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना, पनीर का नमूना, बेसन का नमूना, मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया। सब्जी मण्डी जालौन स्थित सुरेश चन्द्र राठौर के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना संग्रहित किया गया। ज्वालागंज स्थित अरविन्द चैरसिया के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ कचरी व नमकीन का नमूना लिया गया व 10 बोरी कचरी को सीज किया गया। ज्वालागंज स्थित प्रमोद कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई हेतु निर्देश जारी किये गये एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हेतु जागरूक किया गया। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
रिपोर्ट रोहित चिकवा जिला संपादक जालौन
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
खबरें एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
8423634390