जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं, गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई तय: मुख्यमंत्री
लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम कमांड सेंटर का किया निरीक्षण, की विभागों और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा*
*सिर्फ तीन कैटेगरीज ए, बी और सी के तहत विभागों और योजनाओं की हो मॉनीटरिंग*
*जनपद स्तर पर प्रतिदिन, अल्टरनेट दिनों में, साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा की जानी चाहिए*
*समीक्षा के लिए जनपद स्तर पर अधिकारी की हो तैनाती, विभागीय स्तर पर सही डेटा फीड की हो जांच*
*महीने में एक बार मंत्री स्तर पर विभागीय परफॉर्मेंस की हो समीक्षा, सभी रिपोर्ट सीएम ऑफिस को भेजें*
*मुख्यमंत्री ने वरासत, लैंड यूज जैसी सुविधाओं के निर्धारण में समय सीमा का पालन करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित के कार्यों में लापरवाही को अस्वीकार बताया है। उन्होंने कहा है कि अच्छे लोगों की कहीं कोई कमी नहीं है, इन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और प्रदेश भर में विभिन्न विभागों और परियोजनाओं के परफॉर्मेंस की भी जानकारी ली। उन्होंने विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सिर्फ तीन कैटेगरीज ए, बी और सी के तहत विभागों और योजनाओं की मॉनीटरिंग की जानी चाहिए। इसके तहत जनपद स्तर पर प्रतिदिन, अल्टरनेट दिनों में, साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा की जानी चाहिए। इसके लिए जनपद स्तर पर अधिकारी की तैनाती की जाए, जो देखे कि रिपोर्ट में जो डेटा दिया जा रहा है वो कितना सही है। इसके बाद महीने में एक बार मंत्री स्तर पर समीक्षा की जाए और सभी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रस्तुत की जाएं। मुख्यमंत्री ने वरासत, लैंड यूज जैसी सुविधाओं के निर्धारण में समय सीमा का पालन करने पर जोर दिया।
▪️मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फ्लैगशिप स्कीम्स की प्रगति को ट्रैक व मॉनिटर करने के लिए एक रैंकिंग प्रणाली विकसित की गई है। इसमें क्वालिटी और स्पीड पर ध्यान देना आवश्यक है। जिन विभागों और परियोजनाओं की क्वालिटी और स्पीड कमजोर है, उसे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसमें भी हमारा प्रयास होना चाहिए कि ये सभी कैटेगरी परफॉर्मेंस बेस्ड हों तथा सबकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
▪️बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विभागों के विषय में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें नंबर नहीं देखना है, बल्कि हमारा फोकस क्वालिटी पर होना चाहिए। क्वालिटी और ट्रांसपेरेंसी दोनों आवश्यक है। उन्होंने एमएसएमई विभाग को निर्देश दिया कि ओडीओपी को आगे बढ़ाना होगा। देखना होगा कि क्या इसमें जनपदों के विशिष्ट फूड को भी जोड़ा जा सकता है।
▪️मुख्यमंत्री ने कहा कि परफॉर्मेंस का जो डेटा विभाग देते हैं, उनकी रैंडम चेकिंग की जाए। मुख्य सचिव स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठकों में टॉप-10 विभागों और योजनाओं पर चर्चा की जाए। जो विभाग और योजनाएं टॉप पर हैं, उनका प्रजेंटेशन सबके सामने रखा जाए और उन्हें बताया जाए कि किस तरह कार्य करना है और कहां कमी रह गई है। उनकी रिपोर्ट और सक्सेस स्टोरीज को बाकी के साथ शेयर किया जाना चाहिए। ये भी देखा जाना चाहिए कि जो लोग पीछे हैं उसके पीछे कारण क्या है।
▪️मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि यदि सरकार जो स्कीम या अभियान चलाती है और अगर वह 100 प्रतिशत सैचुरेटेड नहीं होता तो उसका उद्देश्य अपूर्ण है। नियमित रूप से उनकी चेकिंग होनी चाहिए। हर विभाग अपने स्तर पर हर दिन मॉनीटरिंग करे। उन्होंने कहा कि स्कीम बनाते समय अधिकारी यह जरूर ध्यान दें कि इसका लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंच सके।
▪️मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल छोटे टार्गेट्स देकर खानापूर्ति नहीं करना चाहिए, बल्कि इसे क्षमता आधारित बनाना चाहिए।
▪️आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीआरएस के संदर्भ के विषय में संतुष्टिकरण का प्रतिशत बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू, पुलिस, हेल्थ, जिला प्रशासन, नगर निगम, पंचायती राज व अन्य संबंधित विभाग शिकायतों से जुड़े पक्ष को जवाबदेह बनाएं। समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता में रखते हुए टेक्नोलॉजी का उपयोग करें।
▪️महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्त परियोजनाएं समय पर चलें, इसको प्राथमिकता में रखते हुए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कानपुर मेट्रो समेत अन्य परियोजनाओं की निरंतर फोटो अपलोड किए जाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया, ताकि अधिकारी अपडेट रहें। ई-अधियाचन के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्त अधियाचन भेजे जाने से पहले विभाग स्तर पर चेक किए जाएं। उन्होंने निवेश मित्र पेंडिंग मामलों के भी जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए।
*आगरा- कमिश्नरेट आगरा से पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर सम्मान, *
31/07/2025
आज दिनांक 31/07/2025 को प्रबंध निदेशक पू०वि०वि०नि०लि० वाराणसी, द्वारा जनपद वाराणसी के विद्युत मुख्यालय परिसर में स्थापित 1912 कस्टमर केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और समय पर सूचना प्रदान करने तथा कुशल व्यवहार सुनिश्चित करने की सलाह दी गयी।
31/07/2025
“जल है तो कल है “संकल्प कों साकार कर रही कण्डोंला पंचायत : बरमकेला……
31/07/2025
पूर्व वियाडा अध्यक्ष सह प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा ने फ़ाइबर का बना हुआ नंदी महाराज ट्रस्ट को उपहार स्वरूप भेंट दी
31/07/2025
लखीमपुर खीरी- ब्रेकिंग न्यूज़ (अभी तक की टॉप 5 खबरें)
31/07/2025
खारड़ा बस स्टैंड पर गाड़ी के आगे गौवंश आ जाने से रोड़ पर खड़े पोल से टकराकर गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई बड़ा हादसा टला।
31/07/2025
कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला युवक का शव
31/07/2025
मुरादाबाद में ट्रेनी महिला कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ी: गर्भपात की गोली खाने से अस्पताल में भर्ती, प्रेग्नेंसी टेस्ट के डर से उठाया ऐसा कदम?
31/07/2025
डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं निभाई भारत से दोस्ती !! *🔯ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ, एक अगस्त से होगा लागू..!*
31/07/2025
*🔯जानवरों ने हमें चेतावनी दी थी – लेकिन हम समझ नहीं पाए थे..!*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!