
*मास्टररोल में बन रही श्रमिकों की फर्जी हाजिरी रुधौली ब्लाक के ग्राम पंचायत पैड़ा से जुड़ा मामला*
-डी0सी0 मनरेगा की संलिप्तता से रुकने का नाम नही ले रहा मनरेगा भाष्ट्राचार
-जूनियर हाई स्कूल के बगल पोखरा खुदाई कार्य में 165 मजदूरो की लगी हाजिरी धरातल पर जीरो
-ब्लॉक प्रशासन के जिम्मेदारों की संलिप्तता से जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत में मचाये लूट फर्जी हाजिरी
बस्ती, केन्द्र सरकार भले ही गरीबों को रोजागर हेतु लाख जुगत करे लेकिन मनरेगा माफिया हाथ साफ करने मे पीछे नही हट रहे है,ग्राम पंचायत पैड़ा मे मनरेगा योजना हाथी का दांत साबित हो रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार – विकास खण्ड रुधौली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा मे मनरेगा अधिकारियों की मिलीभगत होने से मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ मनरेगा की उपस्थिति पंजिका के कागजों में उपस्थित हो रहें हैं। साइड पर आनलाइन काम करते हुए दिखाये जा रहे मजदूरों की संख्या धरातल पर शून्य है।ग्राम पंचायत पैड़ा साइडों पर मनरेगा परियोजनाओं के तहत जूनियर हाई स्कूल के बगल पोखरा खुदाई कार्य चल रहा है कागजो में 165श्रमिको श्रमिकों की हाजिरी रजिस्टर मे लग रही है । मीडिया टीम के जमीनी पड़ताल में एवं ग्रामीणो के मुताबिक धरातल पर एक भी मजदूर काम करते नहीं दिख रहे है।ऐसे में धरातल से नदारद रहे मजदूरों की कागज़ों मे उपस्थिति से ब्लाक प्रशासन का अनजान रहना विकास का पोल खोलता नजर आ रहा है । बिना मजदूरों के धरातलीय उपस्थिति के कागजों में उपस्थिति दिखाकर धन का भुगतान लेने का मामला चर्चाओं में है और जिम्मेदार अपने कमीशन के इन्तजार में चुप्पी साधे मुँह न खोलने पर डटे हुए हैं ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.