
बस्ती
संविधान सम्मान व जनहित हुकार रथ लेकर अपना जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे बस्ती ।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष AJP स्वामी प्रसाद मौर्य का किया गया स्वागत।निजी हाल में जनता को किया संबोधित सरकार पर साधा निशाना।
वक्त बोर्ड संशोधन बिल लाने की कोई आवश्यकता नहीं है ,जिस प्रकार से बोर्ड काम कर रहा था उसके यथावत काम करने की आजादी मिलनी चाहिए । बीजेपी वक्त बोर्ड की जमीन हड़पने बंदर बाट करने और अपने करीबियों को बटाने के लिए बिल ला रही है – स्वामी प्रसाद मौर्य
सरकार की नियत में खोट है सरकार गलत धारणा से बिल ला रही है ।ओपी राजभर के बयान पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी और उनके सहयोगी दल के नेता जनता के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे – स्वामी प्रसाद मौर्य
राजा सुहेल देव का मेला लगवाए कौन रोका है जनता को गुमराह करने के लिए फिजूल बातें और बकवास करना बंद कर दे – स्वामी प्रसाद मौर्य