
फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती। मंगलवार की सुबह दुबौलिया थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में 26 वर्षीय युवक का शव घर के कमरे में लगे पंखे में गमछे के फंदे से लटका मिला। परिजन जब सुबह जगाने के लिए पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसे तोड़कर लटक रहे शव को नीचे उतारा। युवक की मौत हो चुकी थी। गांव निवासी दीपक 26 पुत्र श्रीराम का शव उनके ही कमरे में पाए जाने पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन ने बताया सोमवार को गेहूं की मड़ाई हुई थी।
दीपक रात में करीब 10 बजे गेहूं घर लेकर पहुंचा था। इसके बाद खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब नहीं उठे तो उनकी भाभी सीमा जगाने पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाई, लेकिन उधर से किसी प्रकार की आवाज न आने पर वह अन्य लोगों को सूचना दिया। किसी तरह दरवाजा तोड़ कर लटक रहे शव को नीचे उतारा गया।
दीपक का विवाह हरैया थानाक्षेत्र के बसदेवा गांव में हुआ था। उसके दे बच्चे बड़ा बेटा समर पांच वर्ष, बेटी पलक तीन साल की है। पत्नी मोनी कुमारी करीब डेढ़ महीने से बच्चों को लेकर अपने मायके गई हुई थी। घटना की जानकारी होते वह भी घर पहुंची।
ग्रामीणों के मुताबिक दीपक बहुत ही अच्छे स्वभाव का था। पत्नी से भी संबंध उसके अच्छे बताए जाते थे, लेकिन किस कारण उसने यह कदम उठाया इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस घटना की वजह तलाशने में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह सामने आ सकेगी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.