A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेशसमाचार

*विद्युत विभाग की कार्रवाई: राशि जमा नहीं करने पर काटे विद्युत कनेक्शन*

कटनी न्यूज

*विद्युत विभाग की कार्रवाई: राशि जमा नहीं करने पर काटे विद्युत कनेक्शन*

कटनी। विद्युत विभाग के द्वारा मार्च माह की राजस्व वसूली कार्य पर विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि समय पर जमा नहीं करने पर विद्युत विभाग अमाडी के द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को काटा जा रहा है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार एवं कार्यपालन अभियंता के मार्गदर्शन में लंबित बकाया राशि की वसूली अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

विद्युत विभाग की सक्त कार्यवाही

कनिष्ठ अभियंता पंकज सिंह धुर्वे ने बताया कि अमाडी वितरण केंद्र के ग्राम बिजोरी, मझगवा, बंदरी, कांटी, मोहास, महगवां, निगहरा में बकाया राशि वसूली के तहत बकायादार उपभोक्ता पर कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति बंद की गई है।

जब्त किए गए ट्रांसफार्मर

विद्युत वितरण केंद्र अमाडी के द्वारा आज ग्राम बिजोरी में सिद्धि विनायक वेयर हाउस के 200 केवीए के ट्रांसफार्मर को लगातार बिल जमा न करने पर जब्त करने की कार्यवाही की गए। वहीं ग्राम बंदरी में लगातार उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा न करने पर उक्त पूरे गांव का ट्रांसफार्मर बंद करने की कार्यवाही की गए है।

उपभोक्ताओं से अपील

विद्युत वितरण केंद्र अमाडी के कार्यालय प्रभारी पंकज सिंह धुर्वे ( कनिष्ठ अभियंता) द्वारा अपने क्षेत्र की विद्युत बकायादारो से अपील की गई है कि अतिशीघ्र विद्युत बिल का भुगतान करे। जिन उपभोक्ता का बकाया राशि 10000 से ऊपर है उनके यहां आने वाले दिनों में विद्युत बिल जमा न करने पर कुर्की करने की सक्त कार्यवाही की जावेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!