मैनपुरी थाना बेवर के ग्राम खाकेताल में तीन शराब के ठेके खोलें जाने के विरोध में आधे दर्जन से अधिक महिलाओं का समूह जिला कलेक्टर के कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की। और शराब के ठेके को हटाने की मांग की है। शराब ठेका हटाने को लेकर विरोध जता रही महिलाओं में सुमन का कहना है। कि उनके पति रोज रात को शराब पीकर घर आते हैं और मारपीट करते हैं। और जल देवी सोनी प्रभादेवी नेहा विमला देवी अनार देवी विमला और निर्मला का आरोप है। कि शराब बेचने के निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक अवैध रूप से शराब बेची जाती है। जिससे देर रात तक शराबियों का जमावड़ा गांव में लगा रहता है। देर रात तक गांव में जमावड़ा लगे रहने से हम सभी महिलाओं को डर रहता है। कि कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए । ग्रामीण महिलाओं ने कहा की शराब पीकर लोग गाली गलौज करते हैं। जिससे हम महिलाओं का जीना दुर्बल हो गया है गांव का माहौल खराब हो रहा है । जिससे हमारे लड़कों के रिश्ते आने भी बंद हो गए हैं। और हमारे बच्चे पढ़ने लिखने की उम्र में शराब के आदि होते चले जा रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा है अगर हमारी बात नहीं सुनी गई । तो हम धरने पर बैठेंगे । किसी भी हालत में शराब का ठेका गांव में संचालित नहीं होने देंगे।