
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: छत्तीसगढ प्रदेश की सरकार राज्य के बुजुर्ग नागरिकों के तीर्थ दर्शन की इच्छा को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना की शुरुआत की है। सरकार ने इस योजना की शुरुआत गुरूवार 27 मार्च से कर दी है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना की शुरुआत छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विषणुदेवसाय जी ने की है। दपूम• रेलवे के रायपुर रेलवे-स्टेशन से तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया है। इस ट्रेन में भाटापारा रायपुर बलौदाबाजार जिलों के बुजुर्ग नागरिकगण शामिल थे। बुजुर्गगण भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी बुजुर्गों का खाना रहना सब मुफ्त होगा। इस योजना के लिए नए तीर्थ यात्रियों के लिए आवेदन भी 27 मार्च से लिए जा रहे है। आवेदन तीन अप्रैल तक लिए जायेंगे। आज रवाना हुई तीर्थ दर्शन ट्रेन तिरूपति मदुरै रामेश्वरम जायेगी। सरकार ने तीर्थ दर्शन यात्रियों के लिए सुविधाजनक पैकेज तैयार किया जिसमे यात्रियों के रूकने भोजन की व्यवस्था मंदिर दर्शन सुरक्षा तथा दवाई आदि व्यवस्थाएं शामिल है। इस योजना के तहत 19 प्रमुख तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है – उज्जैन, ओंकारेश्वर, पुरी,हरिद्वार, काशी, शिरडी, वैष्णवदेवी, अमृतसर, द्वारका, बोधगया, कामाख्या देवी मंदिर, सबरीमाला, आदि धार्मिक स्थल शामिल है। छत्तीसगढ सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य के 60 या अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति को उनके जीवन मे कम से कम एक बार प्रदेश के बाहर विभिन्न तीर्थ स्थलों मे से एक या अधिक स्थानों की यात्रा करने मे मदद करना है। इस योजना के लिए शर्तें-: छत्तीसगढ राज्य के मूल निवासी होना चाहिए। 60 वर्ष या अधिक की आयु । इस योजना के तहत पहले कभी यात्रा न की हो। शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ हो। योजना के संबंधित लाभार्थी अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में ग्राम पंचायत जनपद पंचायत उपसंचालक पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से आवेदनपत्र लेकर पूर्ण रूप से भरकर जमा करने होंगे।