A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

कोंच जालौन: कोंच नगर के भूतेश्वर वाड़ा में श्री राम नवमी एवं राम जवारे आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित भागवत कथा

कोंच जालौन: कोंच नगर के भूतेश्वर वाड़ा में श्री राम नवमी एवं राम जवारे आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित भागवत कथा

रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान-कोंच जालौन, यूपी

कोंच: कोंच नगर के भूतेश्वर बाड़ा में श्री राम नवमी एवं राम जवारे आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित दिन शनिवार को भागवत कथा के दूसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कथा वाचिक तनिष्क पाठक ने श्रद्धालुओं को परीक्षित कथा सुनाते हुए भगवान की महिमा का वर्णन किया। कथा व्यास ने पारिक्षित संवाद सहित अन्य प्रसंग सुनाए कथा वाचिक ने कहा कि मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नही लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्राश्चित जरूरी ऐसा नही हुआ तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती हैं उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाओं को सुनने से ही उनकी कृपा प्राप्त होती है। *”जैसे किसी राजनीतिज्ञ की संगत में रहने से व्यक्ति पर राजनीतिक प्रभाव पड़ता है, वैसे ही भगवान की कीर्ति सुनने से उनके चरणों में मन लगता है।”*

उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सनातन मार्ग पर अडिग रहें और भगवान की आराधना न छोड़ें। *”अपना परम लक्ष्य पहचानें और कल्याण का मार्ग अपनाएं,”* कथा सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए इस दौरान धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष कथा सुनने पहुँचे उस दौरान श्री राम नवमी एवं राम जवारे आयोजन समिति के शिशिर ठाकुर आशुतोष रावत अमित मोदी चंद्र प्रकाश झा हल्के निरंजन निखिल सोनी रजनीश यागयिक जग्गू यागयिक टिंकू झा आदि समस्त लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!