
जिला संवाददाता हरिओम श्रीवास्तव: मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र ग्राम भैसरोली में 4 माह की बच्ची की टॉफी गले में फंसने से मौत हो गई। घटना में लोकेश कठेरिया की बेटी की मौत हुई है। पड़ोस की 5 वर्षीय डॉली ने बच्ची को टॉफी खिलाई थी। टॉफी सांस नली में फस गई। और बच्ची बेचैन हो उठी। परिजन तुरंत उसे सीएससी बेवर ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतका तीन बहनों मे सबसे छोटी थी। उसके पिता लोकेश कठेरिया दिल्ली में पेट्रोल पंप पर सेल्समेन है। बच्ची की मां रोली का रो रो कर बुरा हाल है