गढ़वाझारखंड

ब्रेकिंग न्यूज़+ अरहर के खेत से अज्ञात युवति का शव बरामद

मझिआंव : पुलिस ने भेजी पोस्ट मार्टम को :थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइनबार गांव के हरैया टोला के समीप अरहर के खेत से अर्धनग्न अवस्था में छत विछत लगभग 27 वर्षीय महिला का शव को पुलिस ने गुरुवार को बरामद की है। शव होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं शव देखने के लिए एवं पहचान के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसकी खबर मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर वरीय पदाधिकारी को जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही सीडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करना शुरू कर दिया तथा लोगों से शव की पहचान कराई गई। लेकिन शव का पहचान नहीं हो सकी है। इस संबंध में सीडीपीओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोईनबार गांव के हरैया टोला के अरहर के खेत से छत वीछत अर्धनग्न अवस्था में लगभग 27 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है,साथ ही उन्होंने बताया कि महिला का चेहरा पुरी तरह से पत्थर से कुचला हुआ है , उसकी वजह से महिला की पहचान नहीं हो पाई है। जहां पर शव मिला है वह स्वर्गीय वकील खान के अरहर का खेत से मिला है जो सड़क से कुछ दूर पर है। इसलिए लगता है कि किसी व्यक्ति का उस शव पर पहले नजर नहीं पड़ा है‌। शव देखने के बाद आशंका जताया जा रहा है कि शव लगभग 8-10 दिन का है। उन्होंने कहा कि वहां पर एक खून लगा हुआ पत्थर भी मिला है। शव से कुछ दूर महिला का एक चप्पल भी पाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला के दाहिने हाथ के बीच वाली अंगुली में हरा नग लगा हुआ एक बाजारू अंगूठी भी देखा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!