
बस्ती
हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों पर डिप्टी सीएम के आदेश का नहीं कोई असर! गरीब मरीजों की जेब पर डाका डालने में नहीं छोड़ते कोई कसर।
हरैया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर सवालों के घेरे में है।
डिप्टी सीएम के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद यहां के जिम्मेदार अधिकारी और डॉक्टर अपने रवैए में कोई बदलाव नहीं ला रहे हैं। सरकारी पर्चे पर धड़ल्ले से लिखी जा रही बाहर की महंगी दवाइयाँ – सूत्र
हरैया सीएचसी का पर्चा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, खुल रही अंदर की सच्चाई।
सूत्रों की मानें तो यहाँ तैनात डॉक्टर नंदलाल यादव मामूली सर्दी-खांसी और बुखार पर भी 1500 से 2000 रुपये का बिल बना देते हैं। पर्चे पर बाहर की दवाइयाँ और निजी जांच केंद्रों की सिफारिश आम बात हो चुकी है। डॉक्टरों की मिलीभगत से गरीबों की जेब पर सीधा वार!
सूत्र बताते हैं कि अधीक्षक समेत अन्य डॉक्टर एक खास पैथोलॉजी—सलिल पैथोलॉजी, जो केंद्र के पास ही स्थित है—वहीं जांच कराने की सलाह देते हैं। कहा जा रहा है कि इस मिलिभगत से जमकर कमीशन खोरी हो रही है।
हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्षों से जमे इन डॉक्टरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने पर आम जनता खड़े कर रही है कई सवाल…?
क्या प्रशासन करेगा अब कोई सख्त कार्यवाही, या यूं ही गरीबों की लूट रहेगी जारी…?
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.