
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय तेलियाडीह सेकेंड का किया निरीक्षण।
सही जानकारी नहीं दे पाने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश।
147 बच्चों के नामांकन के बजाय 62 बच्चे मिले उपस्थित।
विद्यालय पर तैनात 04 शिक्षकों के बजाय 03 शिक्षक मिले मौजूद।
सिद्धार्थनगर/खुनियांव जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा प्राथमिक विद्यालय तेलियाडीह द्वितीय, विकास खण्ड खुनियांव़ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, मिडडे मील रजिस्टर आदि को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा मिडडे मील को चखकर गुणवत्ता चेक किया गया, गुणवत्ता ठीक पाया गया। विद्यालय में 147 बच्चों का पंजीकरण है जिसके सापेक्ष 62 बच्चे उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षक व बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर को देखा गया। तैनात 04 शिक्षक के सापेक्ष 03 शिक्षक उपस्थित थे। बच्चों की उपस्थिति पंजिका में उपस्थित/अनुपस्थित नहीं लिखा गया था। प्रधानाध्यापक चिकित्सा अवकाश पर थे। सहा0 अध्यापक पुरूषोत्तम सिंह व सत्येन्द्र सिंह द्वारा सही जानकारी न दे पाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया।