
सिराथू (कौशाम्बी)।
ग्राम बारा तफारीक में प्राथमिक विद्यालय के लिए आरक्षित गाटा संख्या 643 पर बीते 20 वर्षों से अवैध कब्जा बना हुआ है। इस जमीन पर कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार सिराथू ने 16 अक्टूबर 2023 को बेदखली और क्षतिपूर्ति का आदेश भी पारित किया था, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
पीड़ित आदित्य नारायण पुत्र राजकुमार ने आरोप लगाया है कि
➡️ राजस्व विभाग द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर गलत तथ्यों के आधार पर निस्तारण दिखाया जा रहा है।
➡️ गाटा संख्या 643 पर न तो कोई वाद लंबित है और न ही धारा 101 के तहत कोई विनिमय प्रक्रिया चल रही है। इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
कब्जे का आरोप:
पीड़ित के अनुसार, उक्त भूमि पर बाबूलाल शुक्ल इंटर कॉलेज के प्रबंधक विष्णु शुक्ला ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस कब्जे के चलते गांव के बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है, क्योंकि विद्यालय के लिए उपलब्ध भूमि का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
मांग और चेतावनी:
पीड़ित ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर अवैध कब्जा तत्काल हटवाया जाए और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.