A2Z सभी खबर सभी जिले कीअजमेरअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशजबलपुरजयपुरजैसलमेरजोधपुर झांसीदौसाधोलपुरनई दिल्लीफिरोजाबादबीकानेरबुलंदशहरमथुरामुंबईमेरठमैनपुरीराम मंदिर अयोध्यालखनऊहनुमानगढ़हरिद्वार

आगरा में राणा सांगा स्मारक राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो, खनुआ बांध ए एस आई की संरक्षित स्थल सूची में शामिल किया जाए।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा (उ.प्र)

प्रेस रिलीज –

सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा की मांग-राणा सांगा स्मारक राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो और खनुआ बांध ए एस आई की संरक्षित स्थल सूची में शामिल किया जाये

. Civil Society of Agra

Taj International Airport-Agra deserves it-Jaago Agra

(Movement initiated by Civil Society of Agra-Regd)

Address- 16/16, Lakshmi Bhawan, Moti Lal Nehru Road, Ghatia Azam Khan, Agra-282003.

Email-sarccconf.agra2@gmail.com cell-+919837820921.

Date- 12 -4 -25.

प्रेस नोट-

राणा सांगा स्मारक राष्ट्रीय धरोहर घोषित हो,

-खनुआ बांध ए एस आई की संरक्षित स्थल सूची में शामिल किया जाये

महाराणा संग्राम सिंह के खनुआ (खानवा ) स्थित स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाये तथा खनुआ बांध को पुरातत्व सर्वेक्षण भारत सरकार की के संरक्षित स्थल की सूची में शामिल किया जाये। यह मांग सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा ने की है।सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा ने कहा है कि राणा संग्राम सिंह स्मारक (राणा सांगा स्मारक) मुगलों और राजपूतों के इतिहास संबंधी जानकारियों को संजोने का ऐतिहासिक साक्ष्य है।

खानवा का मैदान राजस्थान में और उप्र की सीमा के सिरौली गांव से 900 मीटर दूर बसा गांव है। इस स्मारक की ख्याति तो राणा सांगा स्मारक के रूप में ही है,किंतु उनकी प्रतिमा के साथ ही कुछ छोटे आकार की मेवात का शासक हसन खां मेवाती और चंदेरी का शासक मेदिनी राय की प्रतिमायें भी वहां स्थापित है।इन दोनों ही राण संगा का साथ देकर बहादुरी से बाबर का मुकाबला किया था।

सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के अध्यक्ष डॉ शिरोमणि सिंह ,सेक्रेटरी अनिल शर्मा,राजीव सक्सेना और असलम सलीमी ने कहा है कि स्मारक की पृष्ठ भूमि में विशाल खनुआ बांध है,जो कि राजस्थान सिंचाई विभाग के द्वारा जल शून्य कर रखा गया है।जबकि स्मारक की मूल योजना इसी बडी जलसंचय संरचना को दृष्टिगत कर बनाई गई थी।प्रप्त जानकारियों के अनुसार खनुआ बांध सरदार सरोवर से कहीं अधिक विस्तृत क्षेत्र में है।

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा की ओर से राजनेताओं और सामाजिक संगठनों से अपेक्षा है कि राणा संग्राम सिंह के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही स्मारक के अभिन्न भाग खनुआ बांध को भी जलयुक्त करवाया जाने के मुद्दे को भी भारत सरकार और राजस्थान सरकार के समक्ष उठायें।

अनिल शर्मा

सेक्रेटरी

Cell- +919837820921

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

Back to top button
error: Content is protected !!