
सातलखेड़ी में एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक पर पति-पत्नी सवार थे, जो गम्भीर घायल हो गए।आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सुकेत अस्पताल पहुँचाया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया।दुर्घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सातलखेड़ी पेट्रोल पंप के सामने घटी। घायल भुवनेश ने बताया की शनिवार को बाइक पर सवार होकर दोनों पति पत्नी रामगंजमंडी से झालावाड़ जेल प्रहरी का पेपर देने जा रहे थे। इसी बीच रामगंजमंडी सुकेत रोड़ पर सातलखेड़ी पेट्रोल पंप के सामने पोल लगाने वाले एक ट्रैक्टर चालक ने अचानक सड़क पर ट्रैक्टर को घुमा दिया और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार पति भुवनेश बना और पत्नी मंजू बाई बाइक सहित हवा में उछलते हुए सड़क पर जा गिरे। जिससे पति का पैर फेक्चर हो गया वही पत्नी को सिर में गम्भीर चोट आई। फिलहाल दोनों को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वही मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.