A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

उत्तर प्रदेश में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, 39 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, 39 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी - UP WEATHER UPDATE

उत्तर प्रदेश में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, 39 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी –

चन्दौली

लखनऊ :यूपी में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. 10 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी, मध्य और तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने, बिजली गिरने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और लगभग 39 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

 

इन जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना :मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुरनगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में ओला-वृष्टि हो सकते हैं.

 

इन जगहों पर मेघगर्जन की संभावना :बाँदा, फ़तेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा,मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघार्जना होगी.

 

झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना :बाँदा, फ़तेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठीश्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी,चन्दौली , ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में (गति 40-50 किमी/घंटा) से तेज हवाएं चल सकती हैं.

 

लखनऊ का मौसम : राजधानी लखनऊ में आज गरज चमक के साथ बारिश तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की. दिन में बादल छाए रहेंगे, अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.झांसी सबसे गर्म :बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में झांसी सबसे गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.ओलावृष्टि का कारण :मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि का मुख्य कारण पूर्व और पश्चिमी हवाओं का इंटरेक्शन है. पूर्व हवाएं बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आती हैं वहीं पश्चिमी हवाएं सूखी और ठंडक लेकर आती हैं. दोनों का जब इंटरेक्शन होता है तो उससे ओलावृष्टि की संभावना बढ़ जाती हैं.

इससे बचाव का प्रमुख साधन सावधानी है मौसम विज्ञान विभाग ने कई एप किसानों के लिए तथा जनता के लिए लांच किए हैं, जिसमें समय पर मौसम विज्ञान विभाग चेतावनी जारी करते हैं. सबसे प्रमुख बात यह है कि जब भी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की जाए तो ऐसे में पेड़ के नीचे तथा मेटल वाली टीन छत के नीचे आश्रय नहीं लेना चाहिए पक्की छत के नीचे ही रुकना चाहिए12 तथा 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश तेज रफ्तार हवाएं तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है 14 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा.

Back to top button
error: Content is protected !!