
ङीङवाणा-कुचामन जिले शनिवार को छोटे बड़े कस्बों शहरों में हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास ओर धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जयंती को लेकर छोटे बड़े सभी हनुमान मंदिरों में विशेष लाइटिंग से सजावट की गई ओर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परबतसर उपखंड के खोखर स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर ओर मकराना रोड गाँगवा स्थित श्री घाट वाले बालाजी मंदिर* को खूबसूरत लाइटिंग से सजाया गया। बजरंगबली का विशेष शृंगार कर भोग लगाया गया I रात्री में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकारों ने अपने भजनों का ऐसा रंग जमाया की श्रद्धालू भाव विभोर होकर नाचने लगे। सुबह शोभायात्रा निकालकर महाआरती की गई उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह दिखाई दिया।
