
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने होटल कुबेर वाटिका, पटकुई में अखिल भारतीय पाल, बघेल, धनगर महासभा के तत्वाधान में आयोजित (लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर महोत्सव) सम्मेलन में शामिल हुए। विधायक लारिया ने सर्वप्रथम लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर तथा समाज के महापुरुषों के भव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए।इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि पाल, बघेल व धनगर समाज का गौरवपूर्ण तथा न्यायपूर्ण इतिहास रहा है। यह समाज अहिल्याबाई होल्कर का वंशज है। लोकमाता ने ही धर्म में केवल अपने राज्य नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में उल्लेखनीय कार्य किये। इस अवसर पर विधायक लारिया ने समाज के उत्थान और समृद्धि के लिए एकजुटता और संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर एवं मल्हार राव होल्कर के जीवन पर अपने विचार सांझा किये।विधायक लारिया ने समाज की मांग पर देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की मूर्ति स्थापना के लिए 1 लाख रू.घोषणा की।
इस अवसर पर राकेश पाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पाल, बघेल, धनगर महासभा, रामदास पाल, हरिराम पाल, परसोत्तम पाल, गोटीराम रामपाल सहित बड़ी संख्या में पाल, बघेल व धनगर समाज के लोगों ने भाग लिया।