
हनुमान मंदिर सेवा समिति, योगी अरविंद नगर यशोधरानगर नागपुर मे हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व धार्मिक उत्साह भक्तिमय वातावरण मे धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य मे आज रविवार 13 अप्रैल 2025 को शाम 7 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया।इसके पहले मंदिर मे भगवान गणेश शिव हनुमान अंबे माता दुर्गा जी की पूजा आरती वंदना की गई जिसमे समिति के सभी पदाधिकारी एवं भक्तगण शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर मे रामभक्त हनुमान जी की सुंदर विशाल मूर्ति की पूजा आरती की गई। शाम 7बजे से महाप्रसाद का आयोजन किय् गया।नगर के सभी माता भाई बहनों ने इस अवसर पर श्रद्धा भक्ति पूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया। इस प्रकार योगी अरविंद नगर मे पूरे धूमधाम भक्ति पूर्वक हनुमान जन्मोत्सव संपन्न हुआ।